Unnao Viral Patient: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक चौकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घायल व्यक्ति के हाथ-पांव रस्सी से बंधे हैं और वह अस्पताल में बेड पर तड़पता दिख रहा है. अब इस मामले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने सफाई दी है. अधिकारियों का कहना है कि मरीज गंभीर रूप से घायल है. वह अपने आप को और अधिक चोट ना पहुंचा दे और उसका समुचित इलाज हो सके इसलिए यह एहतियात बरते गए हैं.


दरअसल शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्नाव से पुरवा जाने वाली रोड पर दही थाना अंतर्गत दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो की मौत हो गई थी. घायलों में एक ज्ञात और एक अज्ञात था. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हाथ-पांव बांध दिए. घायल के हाथ पांव बंधे हुए और उसको तड़पता हुआ वीडियो किसी ने बना लिया. वहीं वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.


यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों से कहा- 'पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात'


मरीज को बांधने की थी ये वजह


अब इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर पवन कुमार ने सफाई दी है. पवन कुमार ने बताया कि मरीज को सिर में गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण मरीज चिड़चिड़ा हो रहा था. बार-बार इरिटेट होने के कारण वह कई बार मेडिकल स्टोर स्टाफ के साथ भी धक्का-मुक्की भी कर चुका था. वहीं उसने नर्स को धक्का देकर गिरा दिया और वार्ड बॉय के साथ भी झड़प कर दी. एहतियातन घायल के हाथ-पांव बांध दिए गए थे, ताकि उसे बेहतर और समुचित उपचार दिया जा सके और उसकी स्थित कुछ स्थिर हो.


BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की डिटेल रिपोर्ट, सहयोगी दलों से ज्यादा BSP से मिला फायदा


वहीं उन्होंने बताया कि हाथ पांव बांधने से पहले भी मरीज को कई तरह की दवाएं और इंजेक्शन लगाए गए ताकि उसकी हालत स्थिर हो सके, लेकिन हालत में सुधार ना होने और मेडिकल टीम के साथ झड़प और मरीज अपने आप को नुकसान ना पहुंचाएं, इसलिए उसे बांध दिया था.