Unnao Rains: उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, कच्चा मकान ढहने से 3 बच्चों की मौत, एक घायल
असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में मिट्टी का कमरा ढहने से 3 बच्चों की मौत हो है, जबकि हादसे में मां घायल हुई है.
![Unnao Rains: उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, कच्चा मकान ढहने से 3 बच्चों की मौत, एक घायल unnao Due to heavy rain a house collapsed 3 killed and 1 injured ann Unnao Rains: उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, कच्चा मकान ढहने से 3 बच्चों की मौत, एक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/71dcc82a214db80136d5f5388cd6e6301663319863840553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव में बारिश का कहर एक परिवार पर जीवन भर का सितम लेकर आया है. असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में मिट्टी का कमरा ढहने से 3 बच्चों की मौत हो है, जबकि हादसे में मां घायल हुई है. इस हादसे में 20 साल के एक किशोर, 4 और 6 साल के दो बच्चों की मौत हो गई है.
हादसे की सूचना के बाद डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच हालात का जायजा लिया. उन्होंने मृतकों के परिजन को सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है. एसडीएम अजीत जायसवाल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता राशि देने और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने का आश्वासन दिया है. वहीं प्राथमिक तौर पर पीड़ित परिजनों के रहने और खाने के लिए प्रशासन ने स्थानीय प्रधान को जिम्मेदारी दी है.
UP News: Lucknow में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 की मौत
एसडीएम अजीत जायसवाल ने बताया कि ये मामला कांथा गांव थाना असोहा का गांव हैं, दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके कारण ये कच्चा मकान गिर गया. अजीत जायसवाल ने बताया कि शासन में दैवीय आपदा के अंतर्गत घटना पर एक व्यक्ति पर ₹4 लाख दिया जाता है, उसी हिसाब से पूरी सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इनका पक्का मकान भी बनाया जाएगा.
रात को सोते समय हुआ हादसा
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम कांथा दलित बस्ती पुरानी बाजार के पास रात 3 बजे कमरे की दीवार ढहने से घर में सो रहे 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में 2 बेटे और एक बेटी शामिल है. हादसे में अंकित ( 20 साल ), उन्नति ( 6 साल ), अंकुश ( 4 साल ) की मौत हुई है. वहीं मृतकों की मां कांति घायल हुई है. हादसे के बाद परिजनों और गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
Shahjahanpur: नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, काटा चालान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)