Unnao News: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव में एक शिक्षक और शिक्षा विभाग में तैनात संविदा कर्मी के बीच जमकर गाली-गलौज का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस मामले में शिक्षक ने बीएसए से शिकायत कर संविदा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. वहीं उन्नाव की बीएसए संगीता सिंह (Sangeeta Singh) ने बताया कि इस मामले में जांच कराई जा रही है.
इस बीच ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात संविदा कर्मी की ओर से संयुक्त शिक्षक से गाली-गलौज और अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षकों ने प्रदर्शन करने की धमकी भी दी है. औरास ब्लॉक संसाधन केंद्र के नरमनी में तैनात सहायक और संकुल शिक्षक दशरथ सिंह ने बीएसए संगीता सिंह को शिकायती पत्र दिया है.
परिमल मिश्रा पर गाली-गलौज करने का आरोप
दशरथ सिंह ने कहा है कि गुरुवार को दोपहर के बाद निपुण एसोसिएट टेस्ट के पेपर लेने बीआरसी गया था, यहां पर तैनात संविदा कर्मी परिमल मिश्रा ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की. इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें संविदा कर्मी और शिक्षक के बीच बहस होते दिख रही है. फिलहाल उन्नाव की बीएसए संगीता सिंह ने बताया है कि मामले की जांच कराई जा रही है.
बस्ती में हुई शिक्षक से मारपीट
बता दें कि कुछ महीने पहले बस्ती में अपने घर जा रहे शिक्षक से धर्मूपुर नहर पुलिया के पास मारपीट कर रुपये छीनने का भी मामला सामने आया था. पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज रघुराज नगर सूदीपुर के सहायक अध्यापक विकास सिंह इसी थाने के बेमरही के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता को बनाया बंधक, धरने पर भी बैठे, इस बात से हैं नाराज