Unnao Suicide: उन्नाव में फांसी के फंदे पर झूल गई महिला सिपाही, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस
Unnao Suicide Case: उन्नाव में महिला सिपाही के फंदे पर झूलने से हड़कंप मच गया. 2019 बैच की मीनू धामा उन्नाव के एएचटीयू थाने में तैनात थी. घटना का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
UP News: उन्नाव के एएचटीयू थाने में तैनात महिला सिपाही गुरुवार की शाम फंदे पर झूल गई. चीखने चिल्लाने पर अन्य पुलिसकर्मियों ने फंदे से उतार महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. आईसीयू में ले जाने के बावजूद महिला सिपाही की जिंदगी को नहीं बचाया जा सका. महिला सिपाही की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया. फंदे से उतारे जाने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी. महिला सिपाही बागपत जनपद के थाना खेकड़ा गांव खेकड़ा की रहने वाली थी. 2019 में मीनू धामा का आरक्षी के पद पर चयन हुआ था. वर्मतमान में मीनू धामा की पोस्टिंग उन्नाव के एएचटीयू थाने में थी. पुलिस महिला सिपाही की खुदकुशी की वजह का पता लगाने में जुटी है.
महिला सिपाही ने आखिर क्यों दी जान?
गुरुवार की शाम पुलिस लाइन स्थित महिला सिपाही बैरक में थी. बैरक में अचानक फांसी के फंदे पर झूल गई. चीखने चिल्लाने पर आसपास मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों फंदे से उतारकर अस्पातल ले गए. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और आलाधिकारियों को दी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
उन्होंने डॉक्टर से महिला सिपाही की हालत के बारे में जानकारी ली. परिजन बागपत से उन्नाव के लिए रवाना हो चुके हैं. महिला सिपाही के आत्मघाती कदम उठाने की वजह का पता लगाया जा रहा है. 2019 बैच की महिला आरक्षी मीनू धामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बेटी की मौत से परिजनों में मातम पसरा है. पुलिस महिला सिपाही के शव को मॉर्चरी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
WATCH: 'मेरी बेटी को मार डाला, न्याय दो..', सीएम योगी की सभा में न्याय की गुहार लगाने लगीं मां-बेटी