उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चाय बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया. किसी तरह ग्रामीणों ने घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया.
लिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग में झुलसे 15 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. 2 लोगों को बेहद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी के बाद डीएम रविंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आग से झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
15 लोग झुलस गए
हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन सलेमपुर गांव में हुआ. यहां रहने वाले मनोज सोनकर के घर में चाय बनाते समय अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से घर जल गया और 15 लोग झुलस गए जिनमें 8 बच्चे हैं. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं जिन्होंने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था. पीड़ित परिवार ने बताया कि 6 दिसंबर को शादी थी, कल विदाई होकर आई थी, सब लोग चाय पीने के लिए बैठे हुए थे, तभी हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: