Unnao Flood: उन्नाव के निचले इलाकों में अब भी भरा हुआ है बाढ़ का पानी, संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराया
Unnao News: उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इन इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है, ऐसे में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है.
Unnao Flood Situation: यूपी के उन्नाव (Unnao) में पिछले दिनों गंगा नदी (Ganga River) का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में पानी घुस गया था, लेकिन अब नदी का जलस्तर तो कम हो गया है, बावजूद इसके बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी नहीं निकल पाया है. इन इलाकों में अब भी सैकड़ों मकान जलमग्न है, ऐसे में काफी समय से पानी भरा होने की वजह से यहां मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद अब भी जनपद के अविका पुरम, गायत्री नगर, भातूफार्म, साकेत पुरी, श्रीनगर, रविदास नगर, शारदा नगर, गंगाधाम, विष्णु पुरी, आजाद नगर नई बस्ती आदि मोहल्लों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. सैंकड़ों मकान ऐसे हैं जिनके चारों तरफ कई दिनों से पानी ठहरा हुआ है. इसके कारण वहां पर रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव से संक्रामक बीमारियों का खतरा लोगों को सता रहा है. आलम यह है कि घरों से बाहर निकलने के लिए अभी भी कई जगहों पर नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा
बाढ़ का पानी कई पॉश इलाकों में भी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आबादी के बीच पानी भरा होने के कारण उसे निकालने के लिए कहीं भी निकास नहीं नजर आ रहा है. ठहरा पानी और भी खतरनाक होता है. इससे आसपास के इलाके में बदबू और मच्छरों की संख्या तेजी से पनप रही है. अंबिका पुरम, साकेत पुरी, गायत्री नगर आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समस्याओं से रोजाना जूझने का मजबूर होना पड़ रहा है.
स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी पेशा लोगों को हो रही है. इलाके में पानी भरा होने की वजह से उन्हें आने-जाने में कई तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ रही है. रात के अंधेरे में लौटते समय ये मुश्किल दोगुनी बढ़ जाती है. लोगों की प्रशासन से मांग की है इस पानी को बाहर निकालने के लिए इंतजाम किए जाएंं.
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी