UP News: उन्नाव में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, छात्र और टीचर की सई नदी में डूबने से मौत
Unnao News: हसनगंज एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि बिना पुलिस प्रशासन को बताएं बिना किसी प्रकार की सूचना दिए हुए मूर्ति विसर्जन के लिए आए ना ही इन्होंने परमिशन मांगी थी और ना ही किसी को सूचना दी थी.
Unnao Ganesh idol Immersion: उन्नाव में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहान स्थित एएलवाई मैनपुरिया इंटर कॉलेज के 100 से अधिक छात्र व टीचर्स सई नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आए थे. इस मूर्ति विसर्जन के दौरान एक छात्र व टीचर की डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन मौजूद है. 2 घंटे बाद दोनों के शव मिल गए.
कस्बा मोहान के पास स्थित एएलवाई मैनपुरिया इंटर कॉलेज के छात्र व टीचर शनिवार दोपहर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जलेस्वर नाथ मंदिर स्थित सई नदी पर आए थे. तेज बहाव होने के कारण टीचर अभिषेक निवासी बुद्धेश्वर लखनऊ व हरदोई के मल्लावां निवासी क्लास 12 का छात्र जयवीर यादव गहरे पानी में जाने से डूब गए. आसपास के ग्रामीण नदी में शव ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस घटना की जानकारी होने पर एसडीएम नवीन चंद्र व क्षेत्राधिकार संतोष सिंह मौके पर पहुंचे. तेज बहाव होने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किए थे, ना ही किसी भी प्रकार का पुलिस फोर्स मौजूद था.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं बाद में दोनों के शव मिल गए, वहीं शव मिलने के बाद परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हसनगंज एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि बिना पुलिस प्रशासन को बताएं बिना किसी प्रकार की सूचना दिए हुए मूर्ति विसर्जन के लिए आए ना ही इन्होंने परमिशन मांगी थी और ना ही किसी को सूचना दी थी. यहां पर मोस्ट विसर्जन करने के लिए है जिसमें एक घटना हो गई एक विद्यालय के शिक्षक और वही का छात्र डूबने से मौत हो गई पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.