उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा-चाची को मिली धमकी, आरोपियों के रिश्तेदार बोले- जीने नहीं देंगे
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा-चाची को आरोपियों के रिश्तेदारों की तरफ से धमकी मिली है। धमकी के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है।
उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिंदा जलाए जाने के बाद 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुकी गैंगरेप पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
पीड़ित युवती के चाचा-चाची को आरोपियों के रिश्तेदारों की तरफ से धमकी मिली है। पीड़िता के चाचा कोतवाली गंगाघाट इलाके में रहते हैं। उनके अनुसार आरोपी युवक के रिश्तेदार की तरफ से फोन आया जिसमें कहा गया कि उसे जीने नहीं देंगे और उनकी दुकान को भी जला दिया जाएगा। धमकी के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पीड़िता को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरफदगंज हॉस्पिटल के डॉ सुनील गुप्ता क ने कहा है कि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अभी वेंटिलेटर पर रखा हुआ है।
बता दें कि उन्नाव में गुरुवार सुबह गैंगरेप पीड़िता को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जला दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था, बाद में उसकी हालत बिगड़ती देख उसे देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।