UP News: उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बाद कटान तेज हो गया है. शक्ति नगर के सामने का हिस्सा कटकर गंगा की धारा में विलीन हो गया. पिछले दो दिनों से कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेजी से हो रहे कटान के कारण गंगा तट किनारे रहने वाले लोग खौफजदा हैं. लोगों ने प्रशासन से बचाव कार्य शुरू करने की गुहार लगाई. सूचना पाकर सिंचाई विभाग और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गंगा के कटान की स्थिति का जायजा लिया. नदी की धारा में बहने की आशंका पर तीन मकानों को सील कर दिया. लोगों को सचेत करने के लिए खतरे वाले क्षेत्र में लाल झंडी भी लगा दी. एसडीएम ने सिंचाई विभाग को कटान रोकने के लिये पत्र लिखा है.


गंगा नदी का जलस्तर घटने के बाद कटान हुआ तेज


स्थानीय लोगों ने बताया कि शक्ति नगर मोहल्ले के सामने पिछले दो दिनों से कटान जारी है. तेजी से हो रहे कटान के कारण बस्ती वालों में हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्रीय सभासद मीना देवी और पूर्व सभासद गोकुल वर्मा ने जिला प्रशासन को कटान से अवगत कराया. प्रशासन की हिदायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गंगा कटान की स्थिति का जायजा लिया. लेखपाल मनोज यादव ने बताया कि कटान रोकने के लिये एसडीएम ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है.


रोकने के लिए एसडीएम ने सिंचाई विभाग को लिखा 


कटान रोकने के लिये जल्द काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन मकानों को गंगा में समाने की आशंका को देखते हुये सील कर दिया गया और आवाजाही रोकने के लिए खतरे वाले क्षेत्र में लाल झंडी लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे कटान के कारण अनहोनी हो सकती है. गंगा तट किनारे तीन साल पहले भी कटान ने लोगों को डरा दिया था. कटान से दो मकान और एक मंदिर गंगा की धारा में समा गए थे. कटान की रफ्तार तेज होने के कारण राजस्व कर्मियों को बचाव कार्य में सफलता नहीं मिली थी. अब एक बार फिर से तेज कटान ने तीन साल पहले की याद ताजा करा दी है. 


Janmashtami 2023: कृष्ण जनमाष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर ने जारी की एडवाइजरी,भीड़ में न आएं बच्चे, बुजुर्ग और बीमार