Sawan Purnima 2023: उन्नाव में गुरुवार को सावन पूर्णिमा पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गुरु का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. आज सुबह से गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे. भीड़ को काबू करने के लिए की गई पुलिस की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई. मिश्रा कॉलोनी घाट, गंगा विष्णु घाट, शिव बाबा घाट, पक्का घाट, कच्चा घाट, बालू घाट, आनन्द घाट और जाजमऊ के चंदन घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.


सावन पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब


श्रद्धालुओं ने पुष्प, दूध, दही, शहद और नैवेद्य समर्पित कर सुख और समृद्धि की कामना की. सावन पूर्णिमा स्नान के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की. घाटों पर लगे मेले का श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया. चिमटी, बिंदी की दुकानों से महिलाओं और युवतियों ने खरीदारी की.


बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान


बंपर बिक्री से दुकानदार भी खुश नजर आए. प्रशासन की तरफ से त्योहार के मद्देनजर गंगा तट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. गोताखोरों को भीड़ के उमड़ने से पहले लगा दिया गया था. गंगा के तटों पर सुरक्षा में तैनात जवान भी काफी मुस्तैद दिखे. गोताखोरों की नजर अप्रिय घटना से बचाव पर रही. श्रद्धालु प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था पर काफी खुश दिखे. बता दें कि हिंदू धर्म में सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है. सावन पूर्णिमा का व्रत 30 अगस्त को रखा गया था. आज गुरुवार को स्नान और दान पुण्य किया जा रहा है. श्रद्धालु स्नान के बाद दान कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. रक्षाबंधन का त्योहार भी हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. 


UP News: आयुष अस्पतालों में पंचकर्म विधि से इलाज की सुविधा होगी उपलब्ध, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश