Archana Devi Struggle Story: उन्नाव (Unnao) के बांगरमऊ क्षेत्र के रतई पुरवा में रहने वाली इंटरनेशनल अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट टीम की हिस्सा बनी ऑल राउंडर अर्चना देवी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. बेटी की टीम की जीत के बाद मां सावित्री की उम्मीदों को पंख लगे हैं और परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वहीं टीम इंडिया की जीत से और गांव की बेटी की जीत से गांव में उत्साह का माहौल है. लोग परिवार का मुंह मीठा कराकर बधाई दे रहे हैं.


बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार बेटी के घर पहुंचे और परिजनों को मुंह मीठा कर बधाई दी. वहीं विधायक ने परिजनों को भारत माता का प्रतीक चिन्ह दिया. साथ ही अर्चना की मां को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसी के साथ विधायक ने घर की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आवास आवंटित करवाने की बात कही. वहीं अर्चना की मां सावित्री और भाई रोहित ने संघर्ष की कहानी बताई.


मां और भाई ने बताई संघर्ष की कहानी
उन्नाव के बांगरमऊ के रतईपुरवा गांव की रहने वाली सावित्री की होनहार बेटी अर्चना देवी जो अब आम से खास हो गई है. इंटरनेशनल अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट में ऑल राउंडर अर्चना देवी ने इंग्लैंड से हो रहे फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बनी और परिजनों और ग्रामीणों के लिए अभिमान बन गई. अर्चना की शानदार बॉलिंग कर 2 विकेट भी झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाई. मुफलिसी के बीच पली बढ़ी अर्चना देवी के घर की स्थित काफी खराब है, झोपड़ी में रहकर परिवार गुजर बसर कर रहा है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने से गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई बेटी के घर बधाई देने पहुंच रहा है. बेटी के घर में जश्न का माहौल है.


बांगरमऊ से स्थानीय बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने बेटी अर्चना के घर पहुंचकर बधाई दी. इसके साथ ही विधायक ने परिवार का मुंह मीठा करवाया. इसके साथ ही परिजनों को विधायक ने भारत माता की प्रतिमा दी. इसके साथ ही मां को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने अर्चना की उपलब्धि को क्षेत्र का अभिमान बताया. इसके साथ ही अर्चना के परिजनों को आवास देने का भरोसा दिलाया.


परिजनों में खुशी का माहौल
बेटी अर्चना और टीम इंडिया की जीत से परिजनों में खुशी का माहौल है. मां सावित्री ने अपने पति और बेटे की मौत के बाद जीवन के संघर्ष की कहानी बताई. मां ने लोगों से बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील की. वहीं छोटी बहन के टीम इंडिया में खेलने और वर्ल्डकप जीतने की खुशी से भाई रोहित भी बहुत खुश है. भाई ने बहन की मेहनत और उसके साथ खड़े लोगों की कहानी बताई.


टीम में चयनित होने के बाद पिछले महीने घर आई अर्चना देवी ने मां सावित्री देवी को रविवार को इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 'स्मार्टफोन' गिफ्ट किया था लेकिन विधुत कटौती से मोबाईल डिस्चार्ज की समस्या से मां को मैच न देखने की चिंता सता रही थी. इसकी खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आईपीएस पंकज कुमार पांडेय ने 'दरियादिली' दिखाते हुए एक मां का सपना साकार कर दिया है. 


घर मे इन्वर्टर न होने पर आईपीएस पंकज कुमार पांडेय ने रविवार दोपहर पुलिस कर्मियों से अपने निजी खर्च से 'क्रिकेटर बेटी' के घर इन्वर्टर और एलसीडी भिजवाया है. क्रिकेटर के घर खुशी का माहौल है. मां ने पंकज कुमार पांडेय का धन्यवाद दिया और परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मैच का आनंद लिया. टीम इंडिया की जीत पर पूरे गांव में जश्न मनाया गया.


यह भी पढ़ें:-


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को मिला पसमांदा मुस्लिमों का समर्थन? जावेद मलिक बोले- 'पीएम मोदी ने दिया हमें सम्मान'