Uttar Pradesh News: उन्नाव में 137 स्कूलों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन लाइनें, खौफ के साए में हैं बच्चे
UP News: उन्नाव के 16 ब्लॉकों में 137 विद्यालय ऐसे हैं जिन विद्यालयों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चे मेशा खौफ में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
Unnao News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में 137 प्राथमिक और उच्चतर विद्यालयों के भवन के ऊपर से मौत के रूप में 11 हजार की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे खौफ के साए में पढ़ाई कर रहे हैं. मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी तक से जब इस विषय में पूछा गया, तो उनका वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला.
दरअसल, उन्नाव के 16 ब्लॉकों में 137 विद्यालय ऐसे हैं जिन विद्यालयों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे हमेशा खौफ में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. तमाम सरकारें आई और गईं, लेकिन किसी ने इन विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाली इन हाईटेंशन लाइनों को हटवाने की जहमत नहीं उठाई.
विद्यालय के अंदर ही ट्रांसफार्मर
कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं जिनके प्रांगण के अंदर ही ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. ना तो किसी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दिया और ना ही विभागीय अधिकारियों ने. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यदि कोई अपनी घटना हो जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा. वहीं प्राथमिक विद्यालय देवमई के अध्यापक ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण के अंदर ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है. जिसकी लिखित सूचना संबंधित विभाग को दी गई है. विभाग के अधिकारी जांच भी की, लेकिन आज तक यह ट्रांसफॉर्मर नहीं हटा.
विद्युत विभाग को हाईटेंशन लाइनें हटाने के लिए लिखा गया पत्र
सरकार के एक साल पूरे होने की उपलब्धियों को गिनाने आए एमएलसी रामचंद्र प्रधान से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि सब अधिकारी बैठे हुए हैं. आपने जानकारी दी है, उनके संज्ञान में आया है सब होगा. वहीं जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी से इस विषय में पूछा गया, तो उन्होंने बताया की 137 ऐसे विद्यालय उनके संज्ञान में हैं. जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजरी हुई हैं. इनकी सूची बनाई गई है और विद्युत विभाग को यहां से हाईटेंशन लाइनें हटाने के लिए पत्र लिखा गया है.
Akanksha Dubey News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, सारनाथ के होटल में लगाई फांसी
इन विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों के बारे में जब विद्युत विभाग के अधिकारी हेमेंद्र सिंह अधिशासी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की 7 विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजरी हुई हैं. जिनका एस्टीमेट 4,26759 रुपये का बनाया गया है. इसे विभाग को भेज दिया गया है. एस्टीमेट का पैसा जमा होते ही लाइनों को हटवा दिया जाएगा.