UP News: उन्नाव में उमाशंकर पुत्र बाबूलाल का घर भीषण आग के हवाले हो गया. आग की तेज लपटों में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घटना बिहार थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव की है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया. पीड़ित ने आगजनी का आरोप पड़ोसी पर लगाया है. उसने कहा कि पड़ोसी पीछे से घर में आग लगाकर भाग निकला.
संदिग्ध परिस्थितियों में धू-धू कर जला घर
पड़ोसी और पीड़ित का जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है. संदिग्ध परिस्थितियों में आगजनी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. आग के शोले आसमान में उठता देख अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की लपटों में घर का सारा सामान स्वाहा हो गया.
पीड़ित बोला घटना के पीछे जमीन विवाद
पीड़ित उमाशंकर ने पड़ोसी रामचंद पुत्र जगतपाल और एक अन्य युवक पर जमीनी विवाद में आग लगाने का आरोप लगाया है. उसने भगवंतनगर चौकी पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की है. चौकी इंचार्ज भगवंत नगर कमल दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद लंबे समय से विवाद चल रहा है. पीड़ित ने पड़ोसी पर आगजनी का आरोप लगाया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.