Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां कलयुगी पति ने अपनी पत्नी पर कहर बरपाया है. दरअसल, पति ने दो बेटियां होने पर पत्नी के हाथ पैर बांधकर उसे जमकर पीटा और घर के बाहर फेंक दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़ित महिला की मां ने दामाद के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


बेटी के जन्म होने पर मान्यता है कि घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है किंतु उन्नाव में एक मामला चौकाने वाला सामने आया है, जहा एक बेटी के जन्म के बाद दूसरी बेटी का जन्म होने पर पिता ने मां के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बंधन से मुक्त कराया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. साथ ही इलाज के लिए महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, माखी थाना क्षेत्र के खडहरा गांव में तीन साल पहले सुषमा का दीपू के साथ विवाह हुआ था.डेढ़ वर्ष पहले सुषमा ने एक बेटी को जन्म दिया था जबकि पति बेटे की चाहत में था. सुषमा ने एक महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया तो पति दीपू आग बबूला हो गया. बीती शनिवार की रात मौका पाकर दीपू ने पत्नी के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और धारदार हथियार से कई बार हमला किया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई.महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर महिला को छुड़ाया.


पीड़ित सुषमा के पिता श्यामलाल ने बताया कि बेटी की तीन वर्ष पहले शादी की थी और डेढ़ वर्ष पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया किंतु दामाद दीपू को बेटा चाहिए था. बेटे की चाहत में दीपू आए दिन पत्नी को अपमानित करने लगा. एक महीने पहले सुषमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो दामाद का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. शनिवार की रात मौका पाकर दामाद दीपू ने सुषमा के हाथ पैर खंभे से बांधकर मारना पीटना शुरू कर दिया. क्षेत्राधिकारी सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि बेटा न होने पर पत्नी के साथ मारपीट करने की घटना को लेकर पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में वैधानिक और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात