Indian Air Force Personnel Death: उत्तर प्रदेश (UP) में उन्नाव (Unnao) के सिविल लाइन के कब्बा खेड़ा निवासी एयरफोर्स कर्मी का शनिवार दोपहर ड्यूटी के दौरान गिरकर निधन हो गया था. सोमवार को दिवंगत का पार्थिव शरीर नगर के मिश्रा कॉलोनी शमशान घाट लाया गया, जहां गॉड ऑफ ऑनर के बीच परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. इस दौरान लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. कब्बा खेड़ा निवासी दीपक तिवारी के 33 साल के बेटे आदर्श (Adarsh) उर्फ गोलू की राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के चौहटन बॉर्डर पर ऑन ड्यूटी गिरने से मौत हो गई थी. सूचना के बाद परिवार को लोग राजस्थान पहुंचे थे.
परिजनों के पहुंचने के बाद एयरफोर्स के अधिकारियों ने उनका पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव लेकर उन्नाव स्थित घर पहुंचे, जंहा लोगों का हुजूम उमड़ गया. सोमवार को कानपुर एयरफोर्स के अधिकारी एसएन कुमार ने दिवंगत जवान के अंतिम संस्कार की तैयारी करवाई, जहां शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजन लेकर मिश्रा कॉलोनी शमशान घाट पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी.
बड़े भाई की दो साल पहले हो गई थी मौत
इस दौरान सैन्य जवानों के बीच दिवंगत जवान का शव तिरंगे में लिपटा स्वर्गधाम में ले जाया गया, जहां जवानों ने अपने दिवंगत साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी. मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय प्रभारी विमल द्विवेदी भी शहीद के घर पहुंचे. वह भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि मृतक आदर्श के बड़े भाई आकाश तिवारी की करीब दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजन बड़े बेटे का गम अभी भूल भी न पाए थे. छोटा बेटा आदर्श भी हमेशा के लिए साथ छोड़ गया. हंसी-खुशी वाले परिवार में दो साल में गमों के बादल छा गए, जो भी सुनता उसकी आंखों में आंसू आ जाते. मृतक आदर्श की एक साल की बेटी भी है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM योगी का एलान- यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं