Keshav Prasad Maurya Unnao Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने वही सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग झूठ का भ्रम फैलाते हैं, जो 63 साल में नही हुआ है, वो हमने साढ़े 4 साल में किया है. अपराधी आज प्रदेश से भाग रहा है. 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ फिर हम सरकार बना रहे हैं. सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) भी डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने पर दिया जोर
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर कार्यकर्ताओं को सरकार की विकास की योजनाओं का जनता के बीच प्रचार प्रसार करने की बात कही. साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने पर जोर दिया. डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है और भरोसा दिया कि कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है. केशव प्रसाद मौर्या ने 467 करोड़ के 110 मार्गों का शिलान्यास किया और 7.90 करोड़ के 9 सड़क मार्गों का लोकार्पण भी किया किया.
विपक्ष झूठ का एजेंडा चला रहा है
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के साथ काम किया है. 2022 तक पीएम ने संकलप लिया है कि हर किसी के पास आवास होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ का एजेंडा चला रहा है और जातिवाद व धर्मवाद का एजेंडा लेकर चुनाव लड़ रहा है. बीजेपी विकास के एजेंडे में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विरोधी ओबीसी वर्ग में भ्रम फैलाते थे कि बीजेपी ठाकुर व ब्राह्मणो की पार्टी है.
300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपये के विकास कार्य में जनता तक 15 पैसे ही पहुंचता था. नरेंद्र मोदी सरकार में योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है, कोई बंदरबांट नहीं है. विपक्ष एक हो जाए तब भी हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. प्रदेश से गुंडागर्दी खत्म की, भ्रष्टाचार खत्म किया, आवास दिए , नहरों में पानी, गरीब को हक दिया. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा का चरित्र झूठ फैलाना है. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले आज श्री राम, जय राम बोलने को विवश हो रहे हैं . 2019 में खुद ( अखिलेश यादव ) कुभ जाने को विवश हुए थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि चीन हो या पाकिस्तान भारत की तरफ देखा है तो गोली का जवाब तोप से दिया है. विपक्ष ट्विटर छाप नेता हैं. देश के जवान की शहादत पर हम जय हिंद, वीर पथ बनाने का काम कर रहे हैं.
तमाम सवालों के दिए जवाब
अखिलेश यादव के भारतीय जनता पार्टी को सामाजिक न्याय विरोधी बताने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा डिप्टी सीएम ने कहा कि सबसे बड़े सामाजिक न्याय के विरोधी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी है. बसपा और कांग्रेस है. सामाजिक न्याय तो भारतीय जनता पार्टी कर रही है, सबको अवसर दे रही है, सम्मान दे रही है और सर्व समाज खुश है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले अपने बच्चों को आरएसएस के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाएं और इसके बाद बताएं. उन्होंने शिशु मंदिर ना देखा है और ना पढ़ा है और ना ही पढ़ाया है. गड्ढा मुक्त सड़कों के सवाल पर डिप्टी सीएम बोले कि मैं इस बात से इनकार नहीं करता हूं. लगातार गड्ढा मुक्ति अभियान चल रहा है, जो हर साल चलाया जाता है. वर्षा काल में बहुत बार सड़कें खराब होती हैं फिर उनका सुधार होता है.
ये भी पढ़ें: