UP News: उन्नाव (Unnao) में स्कूल के बच्चों साफ-सफाई कराने और बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है. परिजनों और बच्चों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अपूर्वा दुबे (Apurva Dubey) से की है. परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है, घास नुचवाई जाती है और विरोध करने पर बच्चों की पिटाई की जाती है. वहीं पूरे मामले पर बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


टीचर के खिलाफ शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे परिजन


 सिकन्दरपुर कर्ण ब्लॉक के फत्तेपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के परिजन बच्चों के साथ शिकायत लेकर उन्नाव कलेक्ट्रेट पहुंचे. परिजनों और बच्चों ने स्कूल की टीचर के खिलाफ शिकायत पत्र डीएम अपूर्वा दुबे को दिया है. शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि उनके बच्चों के स्कूल पहुंचते ही स्कूल बैग किनारे रखवा दिया जाता है. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में उनके बच्चों से कहीं घास नुचवाई जाती है तो कहीं झाड़ू लगवाई जाती है, तो कहीं बर्तन धुलवाए जाते हैं.


पीड़ित छात्रा ने बताई यह बात


परिजनों ने बताया कि बच्चों के शिकायत करने पर जब जांच की तो मामला सही निकला जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर शिकायत करने पहुंचे. डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए को निर्देशित किया है.  स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची सपना ने बताया कि स्कूल में झाड़ू लगवाई जाती है, घास नुचवाई जाती है, बर्तन धुलवाए जाते हैं, वहीं बच्ची ने बताया की खाने में कंकड़ और कीड़े निकलते हैं. जबकि परिजन सुशील पासी ने बताया कि हमारे बच्चों ने स्कूल में काम करवाने की बात बताई थी, इसी को लेकर शिकायत करने आए हैं.


Bareilly News: नेपाल से लाकर भारत में खपाया जा रहा था नकली नोट, बरेली में पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार


वहीं पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बयान दिया है. बीएसए संजय तिवारी ने बताया जांच के लिए भेजा गया है, उन्होंने कहा, 'कल मैं खुद विद्यालय जाऊंगा, मध्याह्न भोजन जो मिलता है अगर उसमें गुणवत्ता नहीं है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.' वहीं बच्चों से काम करवाने के मामले में बीएसए ने कहा कि अगर टीचर बच्चों से जबरन काम करवा रही हैं तो जिम्मेदारी तय की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Mau: पति को सता रहा पत्नी का खौफ, 100 फीट ऊंचे पेड़ को बना लिया आसरा, अब महिलाओं को हुई ये समस्या