Unnao News: उन्नाव में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर बेचा, सीएम योगी के निर्देश पर जांच शुरू
Unnao News: पीड़ितों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में गुहार लगाई थी, जिसके बाद शासन स्तर पर इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जा सकती है.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जहां सिकंदरपुर कर्ण के गंगाघाट पोनी रोड स्थित कटरी पीपर खेड़ा ग्राम सभा के अंतर्गत एक भूमाफिया पर ये आरोप लगा है. सीएम और डीएम से शिकायत के बाद मामले की जांच के बाद तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
खबर के मुताबिक सिकंदरपुर कर्ण के गंगाघाट पोनी रोड स्थित कटरी पीपर खेड़ा ग्राम सभा अंतर्गत एक जमीन कारोबारी पर आरोप है कि उसने दो दर्जन से अधिक लोगों के प्लाटों पर कब्जा कर लिया. पीड़ितों ने सीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगाईं, डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अमले के साथ पहुंचे और इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर बेचा
इस मामले में पीड़ित प्लॉट मालिक हरीश शुक्ला, नौशाद, रफीक, रजनी वर्मा आदि ने बताया कि यहां करीब पच्चीस लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, जिसके बाद हम सबने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई. कुछ लोगों ने खुद मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर भूमाफिया की करतूत बताई.
सीएम के निर्देश पर जांच शुरू
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब डीएम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अविनाश चौधरी, लेखपाल सत्यम शर्मा, मुकेश दीक्षित आदि राजस्व कर्मियों व पुलिस बल के साथ कटरी पीपर खेड़ा पहुंचे. तहसीलदार ने बताया कि राम नगर निवासी गिरिजा मिश्रा पर आरोप है कि उसने जमीनों पर कब्जा कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है, यह जांच कई दिन तक चलेगी. जिसके बाद अवैध निर्माण भी ध्वस्त कराये जायेंगे. शिकायत के मुताबिक करीब साढ़े बारह बीघा जमीन कब्जा की गई है.
डीएम को रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तय
तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि शासन स्तर पर मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में पाया गया कि पोनीरोड रामनगर निवासी गैंगस्टर के खिलाफ सभी शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है. 40 शिकायतकर्ता और शामिल हैं, जिनके प्रार्थना पत्र लेना व बयान होना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि सभी शिकायतकर्ताओं के बयान लेने के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.