Land Mafia Naseem Ahmad: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव (Unnao) में भू-माफिया पर जिलाधिकारी ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर 90 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ बीघापुर और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क कर खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई. भू-माफियाओं में डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया.


गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर के रहने वाले गैंगस्टर और भू-माफिया के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कटरी पीपर खेड़ा के सत्रह स्थानों पर पड़ी लगभग 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 4 सौ 76 की अवैध अचल संपत्ति कुर्क की कार्रवाई क्षेत्राधिकारी बीघापुर और तहसीलदार सदर की मौजूदगी में शुरू हुई. अधिकारियों ने डुुगडुगी पिटवाकर कुर्क की कार्रवाई की.


साल 2022 में हुई थी गुंडा एक्ट की कार्रवाई


कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी डॉ. नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाक अहमद, हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट के गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी और अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेजों को तैयार कर जमीनों के खरीद-फरोख्त के दर्ज है. इसके साथ ही साल 2022 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद छह महीने के लिए जिला बदर किया गया था. डीएम के निर्देश पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सीओ बीघापुर माया राय, गंगाघाट इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह, थानाध्यक्ष दही मय भारी पुलिस बल के साथ हाईवे स्थित कटरी पीपर खेड़ा में बने ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट में कुर्क की कार्रवाई शुरू की.


परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर खरीदता था जमीन


तहसीलदार ने बताया कि कटरी पीपर खेड़ा के 17 स्थानों पर पड़ी गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 4 सौ 76 की आंकी गई है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी पर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अवैध तरीके से गैंग बनाकर गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपर खेड़ा और आस-पास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लॉटिंग कर अवैध रूप से बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है. उसने अपने भाई, भतीजे और परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम से जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता चला आ रहा है.


बीघापुर के क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया?


भू-माफिया नसीम अहमद पर गंगा घाट कोतवाली सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, दूसरे मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेजों को तैयार कर जमीनों के खरीद-फरोख्त के दर्ज हैं. इसके साथ ही साल 2022 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई और अब पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की है. क्षेत्राधिकारी बीघापुर माया राय ने बताया कि उन्नाव पुलिस की ओर से भू माफिया नसीम अहमद निवासी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट जिला उन्नाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई अचल संपत्ति जिसकी कीमत 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 476 को कुर्क किया गया.


ये भी पढ़ें- Basti Road Accident: बचपन में हुई दोस्ती, एक ही स्कूल में पढ़ाई, अब सड़क हादसे में एक साथ तीन दोस्तों की मौत