UP Crime: उन्नाव में संपत्ति के विवाद में भाई ही बन गया दुश्मन, सरेराह मार दी थी गोली, दो को भेजा जेल
Unnao Crime: एएसपी ने बताया कि गंगाघाट में तीन भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था. थाना खीरो जनपद रायबरेली में भी मुकदमा दर्ज है. 13 अप्रैल को रवि कुमार अधिवक्ता पर हमला कर घायल कर दिया गया था.
Unnao Lawyer Shootout : खबर यूपी (UP) के उन्नाव से है. यहां संपत्ति के लिए भाई ही दूसरे भाई की जान का दुश्मन बन गया है. भाई पेशे से वकील है. संपत्ति विवाद (Property Dispute ) में एक भाई दूसरे भाई पर रायबरेली (Raebareilly) में मुकदमा दर्ज करवा चुका है. इसके बाद दोनों के बीच अदावत बढ़ गई. भाई के दोस्त ने 10 दिन पहले सरेराह वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी और फरार हो गए. वकील की हालत में अब सुधार है. इधर, पुलिस ने सर्विलांस की आधार पर घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद कर ली गई है.
13 अप्रैल को मारी गोली
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर के रहने वाले अधिवक्ता रवि कुमार को 13 अप्रैल को 0शुक्लागंज से उन्नाव कोर्ट जाते समय राजधानी मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी. इसके बद रवि कुमार को मरणासन्न हालत में देख बाइक सवार हमलावर फरार हो गए थे.
पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला
घायल वकील की पत्नी पूनम की तहरीर पर गंगाघाट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने गोलीकांड के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम के अलावा एसओजी को लगाया. एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह को मामले की मॉनिटरिंग में लगाया गया.
सर्विलांस से पकड़ए आरोपित
सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने घटनास्थल से कुछ मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, जो जांच में आरोपी घायल वकील के भाई सर्वेश के दोस्त आशीष व हरकेश के निकले, जो कि रायबरेली जनपद के खुदायपुर भटपुरवा थाना गदागंज के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की तो आरोपी आशीष ने बताया कि सर्वेश से उसकी दोस्ती है. बीते दिनों रायबरेली जनपद में वकील रवि कुमार के भाई सर्वेश से विवाद हो रहा था.
वकील ने भाई को कहा था भला बुरा
इसका बचाव करने पर रवि कुमार ने भाई आशीष को भला बुरा कहा था और काफी बेइज्जती की थी. रवि कुमार ने भाई सर्वेश के अलावा आशीष पर भी रायबरेली जनपद में मुकदमा दर्ज कराया था. वकील रवि कुमार से बेइज्जती का बदला लेने के लिए आशीष अपने दोस्त हरकेश के साथ मिलकर 13 अप्रैल को रवि कुमार को गोली मारकर फरार हो गया था. गोली वकील के दाएं हाथ में लगी थी. घायल वकील का इलाज कानपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
क्या कहा एएसपी ने जानें
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने पुलिस लाइन में वकील गोलीकांड का खुलासा कर करते हुए बताया कि गंगाघाट में एक परिवार में तीन भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था. इसी के चलते थाना खीरो जनपद रायबरेली में भी मुकदमा दर्ज है. 13 अप्रैल को रवि कुमार जो पेशे से अधिवक्ता है, जब वह कोर्ट आ रहे थे, उनके ऊपर हमला करके घायल कर दिया गया था. सर्विलांस टीम को लगाया गया कि घटना के समय कौन व्यक्ति वहां पर था. उसी सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधी हैं. इस मामले में उन्हें जेल भेजा जा रहा है. इसमें और गहराई से जांच की जा रही है कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : UP Politics: अपनी ही सरकार पर भड़के नंद गोपाल नंदी, सपा नेता रईस चंद्र के BJP जॉइन करने पर क्यों जताई नाराजगी?