UP News: उन्नाव में प्रेमिका की मौत के 24 घंटे बाद प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली. फांसी के फंदे पर झूलकर प्रेमी ने जिंदगी समाप्त कर ली. मामला मांखी थाना क्षेत्र के विजईखेड़ा गांव का है. बेटी को खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रेमी पर आरोप था. पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमी को जेल जाने का डर सता रहा था. आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को युवती शिवनगर बुआ के घर आई थी. बुआ के घर पर युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला था. परिजन आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कर रही थी.
प्रेमिका की मौत के 24 घंटे बाद प्रेमी ने दी जान
नाराज परिजनों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर युवती का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि हत्या के बाद युवती का शव फांसी पर लटकाया गया है. प्रदर्शन की वजह से हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी युवक जेल जाने के डर से फंदे पर झूलकर जिंदगी समाप्त कर ली. अतुल गौतम का प्रेम प्रसंग दही थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से चल रहा था. बीते सोमवार को प्रेमिका का शव शिवनगर मोहल्ले में रहने वाली बुआ के घर से फंदे पर लटकता मिला था. परिजनों का आरोप था मौत से करीब तीन घंटे पहले प्रेमी प्रेमिका के साथ देखा गया था. दोनों के बीच काफी नजदीकी होने की भी बात उन्होंने कही.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुलाया था थाने
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग परिजन करने लगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही. नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर युवती का शव रख कर सड़क जाम कर दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद देर शाम दही थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच के लिए आरोपी युवक को आज बुलाया गया था. पुलिस के बुलाने की जानकारी होने पर युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया कि युवक को जेल जाने का डर सता रहा था. सूचना पर मांखी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि सुसाइड की सूचना पाकर माखी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
UP Politics: कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर खत्म, BJP में शामिल हुए 3 बार के पूर्व विधायक