Unnao Suicide Case: उन्नाव में मंगलवार को प्रेमी युगल का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के चौगवां गांव की है. दोनों शव गंगा कटरी में पेड़ की डाल से फंदे पर लटके मिले. बताया जाता है कि दोनों सोमवार से लापता थे. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से पूछताछ की.
पेड़ से फंदे पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव
चौगवां गांव के रहने वाले मनोहर राजपूत का बेटे विकास मजदूरी करता था. डेढ़ साल पहले विकास की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुर गांव निवासी युवती से हुई थी. पति से अनबन होने के बाद गर्भवती पत्नी ससुराल छोड़ कर दो माह से मायके में रहने लगी. विकास का गांव की अविवाहित युवती से प्रेम प्रसंग था. प्रेमिका शादी के लिए प्रेमी पर लगातार दबाव बना रही थी. प्रेमी शादी का विरोध कर रहा था. मंगलवार को चौगवां गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर पेड़ की डाली पर फंदा डालकर दुपट्टे से प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली.
कुंआरी प्रेमिका शादी का बना रही थी दबाव
दोनों शव एक ही दुपट्टे के फंदे से बरामद होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. जानकारी पाकर इंस्पेक्टर राजेश पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला के मुताबिक कुंआरी प्रेमिका प्रेमी पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. प्रेमी शादी से इंकार कर रहा था. सोमवार की देर रात दोनों ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.