UP News: उन्नाव (Unnao) में पुरवा कोतवाली के मिर्रीकला चौराहा पर मारुति वैन धू-धू कर जल गई. एलपीजी सिलेंडर से रिफलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लग गई. मारुति वैन न्यू सिटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में खड़ी थी. आज सुबह करीब 10 बजे चालक एलपीजी सिलेंडर से मारुति वैन में गैस रिफिल कर रहा था. गैस रिफलिंग के दौरान आग लगने से हड़कंप मच गया. मारुति वैन को आग ने पूरी तरह चपेट में ले लिया. पास खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 


स्कूल परिसर में टला हादसा


आग की लपटों को देखकर स्कूल के बच्चों में भगदड़ मच गई. पहली मंजिल पर बच्चे और स्टाफ जान बचाने के लिए बाहर निकल गए. दूसरी मंजिल वाले बच्चे और स्टाफ फंस गए. बताया जाता है कि सुबह के समय बच्चों की संख्या दूसरी मंजिल पर करीब 50 थी. आग  की लपटें धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही थी. आसमान में शोला उठता देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. आनन फानन लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग के शोले लोगों की कोशिश को नाकाम बना रहे थे.


आग की चपेट में मारुति वैन


हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया. दमकल कर्मियों की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि न्यू सिटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ. गनीमत रही कि आग में घिरे बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी. दूसरी मंजिल से नीचे आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने सीओ पुरवा दीपक सिंह को जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है. परिजनों ने नौनिहालों को सुरक्षित पाकर दमकल कर्मियों का धन्यवाद अदा किया है. 


UP Farmer Protest: शामली में गन्ना किसानों के प्रदर्शन को मिला RLD और BKU का साथ, जानें- क्या है मांग