Unnao Road Accident: उन्नाव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. जहां ओवरटेक करने के दौरान एक टैंकर आगे चल रही पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक सिपाही की हालत गंभीर है. मृतकों में दो महिला पुलिसकर्मी और पुरुष ड्राइवर है. यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली में महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ. इस हादसे के समय पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया, घटना में घायल बाइक सवार की भी हालत गंभीर बनी हुई है.


दूध के टैंकर के पलटने से हुआ था यह भयानक हादसा
शुक्रवार रात 9 बजे पुलिस की गाड़ी उन्नाव की तरफ जा रही थी. पीछे तेज रफ्तार एक दूध का टैंकर चल रहा था. महदी खेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, जहां आगे सकरी पुलिया देखकर टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इमरजेंसी ब्रेक लगाने से टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद टैंकर ड्राइवर संभाल नहीं पाया और बगल में चल रही पुलिस की पीआरवी वैन पर टैंकर पलट गया.


इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी पर पलटे टैंकर को हटाने की कोशिश की, लेकिन वजन अधिक होने के कारण नहीं हटा पाए. इसके बाद सफीपुर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को घटनास्थल पर बुलाया. करीब 40 मिनट बाद क्रेन आई. इसके बाद टैंकर को हटाकर गाड़ी में दबे चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया.


हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला सिपाही शशिकला, रीता कुशवाह और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई. वहीं, एक सिपाही आनंद घायल हैं. हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए. इस घटना के बाद काफी देर रात उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा. इससे वहां वाहनों का लंबा जमावड़ा लग गया. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की, "दुर्घटना में तीन सिपाहियों की मौत हो गई है और एक घायल है."


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी की अदिति सिंह के सामने कांग्रेस ने डॉक्टर मनीष चौहान को उतारा, रायबरेली सदर सीट की लड़ाई हुई दिलचस्प


Assembly Elections: ताबड़तोड़ प्रचार का सुपर सैटरडे, सहारनपुर जाएंगी मायावती तो उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, डोर डू डोर कैंपेन करेंगे योगी