Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को कैदी देखेंगे लाइव, उन्नाव पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम का जेलों में भी सीधा प्रसारण होगा.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की जोरदार तैयारी हो रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने में हर विभाग जुटा हुआ है. अब उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों और बंदियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने की तैयारी है. उन्नाव पहुंचे कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि कैदी और बंदी भी देश के नागरिक हैं. राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का देश भर में उत्साह देखा जा रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों को स्क्रीन्स लगाने और व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह
धर्मवीर प्रजापति उन्नाव जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जेल गेट पर राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बंदियों की सुरक्षा का सवाल अफसरों से पूछा. उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा में चूक किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए. बंदी और कैदियों को जेल मैनुअल के हिसाब से सुविधा प्रदान की जाए. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और सर्दी से बचाव के लिए बंदी और कैदियों को कंबल दिया.
जेलों में दिखाया जाएगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
उन्होंने बताया कि उन्नाव की जेल के बंदी और कैदियों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह चरम पर है. जेल में गाय के गोबर से कैदी दीपक बना रहे हैं. दीपक को अयोध्या रवाना किया जाएगा. जेल के कैदियों और बंदियों को 22 जनवरी की तारीख पर राम मंदिर उद्घाटन समारोह लाइव दिखाया जाएगा. कैदियों और बंदियों को जेल में लाइव प्रसारण की जानकारी दे दी गई है. अफसरों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.