UP News: उन्नाव (Unnao) दौरे पर आए लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने वन नेशन, वन इलेक्शन (One Nation One Election Reactions) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर विरोध देशहित में नहीं हो रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्यों की विधानसभाओं के साथ लोकसभा का चुनाव एकसाथ कराए जाने पर संसद में बिल आने दीजिए. जितिन प्रसाद जिले को सौगात देने नवाबगंज ब्लॉक पहुंचे थे. उन्होंने 7854.62 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मंत्रोच्चार के साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री ने परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया.


जितिन प्रसाद ने मंच पर अधिकारियों से किए सवाल-जवाब


लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नाव में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से मंच पर सवाल जवाब भी किए और पूछा कि नियत समय पर परियोजनाओं को पूरा कर लेंगे या नहीं. सवाल के जवाब में एक अधिकारी ने नियत समय से पहले कार्य पूरा होने का भरोसा दिलाया.




मंत्रोच्चार के साथ परियोजनाओं को लोगों को समर्पित किया


मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि समय सही बताइएगा. मैं घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहता हूं. मंत्री के बयान पर कार्यक्रम में आए लोगों ने जकर तालियां बजाई. कार्यक्रम में पहुंचने पर जितिन प्रसाद का स्वागत सांसद साक्षी महाराज ने किया. उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.




पत्रकारों को उन्होंने बताया कि बरसात खत्म होने से पहले सड़कों का सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने पूजा अर्चना के साथ करोड़ों रुपए की लागत वाली 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सड़कों, पुलों और रेलवे ओवरब्रिज की केंद्रीय मंत्री ने सौगात दी. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह और विधायक समेत बीजेपी नेता मौजूद रहे. 


UP Cabinet Expansion: यूपी में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? पीएम मोदी से कल सीएम योगी करेंगे चर्चा, इनका मंत्री बनना तय