UP News: उन्नाव में एक दबंग नाबालिग ने महिला दरोगा पर चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया. घायल बेटी के बचाव में दौड़ी उसकी मां और बेटी पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आरोपी नाबालिग ने हमला करके फरार हो गया. बीच बचाव को आए मोहल्ला के लोग खून से लथपथ महिला दरोगा, उसकी मां और बेटी को आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है. उन्नाव पुलिस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है.


मामा के घर इलाज के लिए गई थीं प्रतिभा
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुराखनखेड़ा में रहने वाले प्रतिभा बाजपेयी अपने मामा के घर इलाज के लिए उन्नाव आई थी. प्रतिभा बाजपेई के अलावा उसकी मां और बेटी भी आईं थीं. प्रतिभा बाजपेयी फर्रुखाबाद जिले में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले नाबालिग अम्बुज शुक्ला ने महिला दरोगा के मामा के बेटे से उधार पैसे लिए थे. कई बार पैसा मांगने के बाद भी पैसा नहीं दे रहा था.


यूपी में SCR बनाने की प्रक्रिया तेज, सीएम योगी ने बताया क्यों है जरूरी?


शनिवार शाम चार बजे हुआ वारदात
शनिवार शाम करीब 4 बजे युवक ने अम्बुज से पैसा मांगा. अम्बुज ने गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी. जिस पर महिला दरोगा घर से बाहर निकल आई और विरोध कर दिया. जिस पर युवक ने महिला दरोगा पर चाकू से हमला कर दिया. महिला दरोगा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं, बेटी के बचाव को दौड़ी मां और उसकी बेटी पर भी चाकू से कई बार वार करके घायल कर दिया. पड़ोसियों ने हमलावर को दौड़ाया तो वह भाग गया. परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही हैं. 


की जा रही है मामले में कार्रवाई
ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद में तैनात महिला दरोगा प्रतिभा बाजपेई अवकाश लेकर उन्नाव इलाज कराने आई थी. इस दौरान पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत में सुधार है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.


Kanpur Dehat News: घर के बाहर मिला गोरक्षक का शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, लगाया ये आरोप