Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर निवासी वकील गुरूवार सुबह कार से उन्नाव कचहरी जा रहा था, तभी फोरलेन स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर उन्हें गोली मार दी जिससे वकील गंभीर से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की है.


दरअसल, कंचन नगर निवासी वकील रवि गौतम गुरूवार सुबह कार से उन्नाव कचहरी जा रहे थे, तभी रास्ते में पुराने विवाद को लेकर बाइक सवार दो बदमाशों ने फोरलेन डीबीएस स्टेडियम के पास उसकी कार रोक ली और वकील को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले. 


पुलिस मामले को लेकर कर रही जांच
घायल के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई जिस पर वकील का भाई मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. मामले को लेकर गंगाघाट कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई. गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गोलीकांड की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना में घायल हुए युवक को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. 


स्थानीय लोगों की माने तो रोजाना युवक अपने साथी के साथ उन्नाव बाइक से जाता था लेकिन अब कार से अकेले जा रहा था. घटना के तुरंत बाद सबसे पहले परिजन मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल घटना को लेकर मामले की जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सीओ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक घायल युवक के परिजनों ने कोई संपर्क नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: सपा ने कानपुर और झांसी सीट के लिए घोषित किए मेयर उम्मीदवार, दिग्गज विधायक की पत्नी को मिला टिकट