UP Crime News: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी की रेती पर लापता शिक्षक का शव मिला है. कानपुर देहात के रसूलाबाद का रहने वाला शिक्षक 8 दिनों से लापता था. परिजनों ने हत्या कर शव को उन्नाव में फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई अभिलाष ने शव की शिनाख्त की. कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद तिस्ती गांव निवासी आशुतोष रैना निजी स्कूल का शिक्षक था.
लापता शिक्षक का शव गंगा रेती से मिला
16 दिसंबर को आशुतोष रैना की बाइक मोटू नामक व्यक्ति की बाइक से टकरा गई थी. हादसे में मोटू की बेटी घायल होने पर आशुतोष के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि इलाज के नाम पर पैसा लेकर घायल पक्ष ने समझौता कर लिया था. आशुतोष घर से एक रिश्तेदार के पास जाने की बात कहकर लापता हो गया. मृतक के बड़े भाई अभिलाष ने बताया कि 16 दिसंबर को आशुतोष बाइक से बिल्हौर निवासी रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकला था.
घर से निकलने के बाद भाई का पता नहीं चल सका. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिल्हौर पुलिस को आवेदन दिया. 8 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मदद नहीं की. परिजन आशुतोष की तलाश में लगातार जुटे रहे. मृतक के भाई अभिलाष को शनिवार की रात पुलिस का फोन आया. पुलिस ने बताया कि भाई का मोबाइल लोकेशन उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मिला है. परिजनों ने पुलिस के साथ रात को कटरी पहुंचकर खोजबीन शुरू की.
टी शर्ट और जूते से भाई ने की शिनाख्त
कटरी में करीब 2 बजे रात को एक नाविक ने बताया कि गंगा की बीच रेती में एक शव पड़ा है. शव के हांथ पैर रस्सी से बंधे हैं. शरीर भी कंकाल में तब्दील हो गया है जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया है. पुलिस के साथ पहुंचे अभिलाष ने टी शर्ट और जूते से भाई की पहचान की. भाई ने मोटू नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. सीओ बांगरमऊ विजय आनंद ने कहा कि शनिवार की देर रात मल्लाहन पुरवा गांव के पास नदी किनारे आशुतोष का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Amethi News: लापता ज्वेलर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस