Unnao News: उन्नाव में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Unnao Crime News: वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन की. रिश्तेदारों और परिचितों के घरों पर पता लगाया गया. काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका.
UP Crime News: उन्नाव में दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक अचलगंज थाना क्षेत्र के जालिम खेड़ा गांव का रहने वाला था. माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को प्लॉट में बदमाशों ने फेंक दिया. शव की जानकारी पाकर एएसपी, अचलगंज थानाध्यक्ष पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटनास्थल पर डॉग स्कवायड की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. विमलेश पुत्र पुत्तन लोध मंगलवार की दोपहर घर से निकला था.
लापता युवक का शव बरामद होने से मची सनसनी
वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की. काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को विमलेश की गुमशुदगी के बारे में सूचित नहीं किया. आज सुबह ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने अचलगंज पुलिस को सूचना दी कि आजाद मार्ग के निकट आनंद बिल्डर की प्लाटिंग में शव पड़ा है. शव होने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी, बदरका चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की.
पुलिस को परिजनों से तहरीर मिलने का है इंतजार
शव की पहचान होने के बाद परिजनों को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर गहनता से पूछताछ और छानबीन की. मृतक चार बच्चों का पिता था. तीन बेटियां और एक बेटा अब अनाथ हो गए हैं. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस को परिजनों की तहरीर का इंतजार है. तहरीर के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.