Unnao Ganga Water Level: उन्नाव में बारिश और गंगा के बढ़ते जल स्तर से गंगा तटीय इलाकों में कटान और जल भराव का खतरा मंडरा रहा है. वहीं प्रशाशन ने भी अलर्ट मोड़ पर बचाव और राहत के लिए बढ़ा चौकियां बनाने के निर्देश दिए हैं. गंगा किनारे कटान और बाढ़ पर प्रशासन की तैयारी को लेकर ABP न्यूज़ संवाददाता ने SDM सदर आईएएस हिमांशु गुप्ता से खास बातचीत की.


एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि हम लगातार नजर रखे हुए हैं. हम लगातार संपर्क करते हैं, जैसे आप जानते हैं कि नाव में पानी जो आप स्ट्रीम से आता है, जो कैनाल और बैराज वगैरह से पानी छोड़ा जाता है. उनसे हम लगातार संपर्क में हैं. यदि किसी भी समय, किसी भी स्थिति में अधिक पानी छोड़ा गया तो तुरंत अलर्ट कर दिया जाएगा और हम जनमानस को अलर्ट करने का काम तो करेंगे ही पर एहतियात के तौर पर तैयारी के तौर पर हमने जो हमारी सारी तैयारियां होती हैं, जैसे कि बाढ़ चौकियों का निर्माण, तो उस क्षेत्र में 8 से 10 प्लेसेस हमने आडेंटिफाई किए हैं.


तैयारियों को लेकर  बोले एसडीएम?


एसडीएम ने कहा कि जहां बाढ़ चौकियों का निर्माण कराएंगे जिनमें लगातार हमारे प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा हमने तहसील में 1 कंट्रोल रूम भी बनाया है. 24 घंटे कंट्रोल रूम में हम अपने अपने लेखपालों को अपने नायक तसीलदार, तहसील दरों की तैनाती करके लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.


नदी किनारे बने कॉलोनियों से किया जा रहा संपर्क


एसडीएम ने बताया कि गंगा के कटान न हो, घर न गिरे क्योंकि गंगा के समीप कई घर बने हुए हैं. उनको देखते हुए उन घर वालों को किस प्रकार से अलर्ट किया जाएगा कि पानी की चपेट में न आए. बारिश के दिनों में आम तौर पर यहां पानी बढ़ता है तो उनमें पानी जाता ही जाता है. वो उनके बौगलोकिभौगोलिक स्थिति ही ऐसी है कि वहां पानी आने की संभावना ज्यादा रहती है. उन सभी कॉलोनियों में संपर्क स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, योगी की मंत्री ने दिया ये बयान