Unnao News: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के गोद लिए गांव से राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. महीनों से बंद पड़े स्कूल की शिकायत पर आयोग की टीम जांच को पहुंची थी. बंद पड़े स्कूल का जब कमरें का ताला तुड़वाकर टीम ने अभिलेख खंगाले तो यहां तैनात शिक्षिकाओ ने साल भर में तीन सौ पैंहसठ दिनों के बजाए चार सौ दिनों का मेडिकल लीव चढ़ा रखा था. जिसे देख टीम के भी होश उड़ गए.
दरअसल पूरा मामला उन्नाव मुख्यालय से महज 7 किमी दूर स्थित टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है.इस विद्यालय में हेड मास्टर अल्का सिंह, मंजू समेत तीन शिक्षको की तैनाती है. यहां सालों से शिक्षिकाओ में चले आ रहे आपसी विवाद के कारण पढ़ाई व्यवस्था धड़ाम थी. इसकी शिकायत राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्यामपति त्रिपाठी से की गई. शिकायत पर जांच करने टीम पहुंची तो एक के बाद एक कई खुलासे होते चले गए.
मेडिकल लीव देखकर टीम के उड़े होश
टीम ने स्कूल में बंद पड़े कमरे का ताला तुड़वाया तो करीब आठ महीने से बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील का सामान पूरी तरह से सड़ा था. इसके अलावा सप्ताह में हर बुधवार को होने वाली शिक्षा समिति की बैठक करीब 4 महीने से हुई ही नहीं. इसके अलावा अभिलेखों की जांच के दौरान बेहद चौंकाने वाला खुलासा हो गया. टीम ने जांच में पाया कि यहां पर तैनात शिक्षकों ने साल भर में 365 दिनों की जगह 400 दिनों की मेडिकल लीव चढ़ा रखी थी. जिसे देखकर जांच कर रही टीम दंग रह गई.
विभागीय जानकारी के अनुसार मेडिकल लीव पूरे सेवाकाल में सिर्फ दो साल के ही मिल सकती है जो 6 माह से अधिक नहीं दी जा सकती है. ये खेल कैसे हुआ, इसे लेकर विभाग की शक के घेरे में खड़ा नजर आ रहा है. फिलहाल BSA के आदेश पर BEO ( खंड शिक्षा अधिकारी ) संजय यादव इस मामले में जांच करवा रहे है. इधर BSA ने तीनों शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों में भेजने के अलावा वेतन रोकने के भी आदेश दिए है.
क्या बोले खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव
खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव मुख्यालय संजय यादव ने बताया कि निरीक्षण में 2 खामियां पाई गई हैं, शिक्षकों द्वारा लिया गया अवकाश व मिड डे मील ना बनने की शिकायत मिली है, उक्त संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं . खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की तीनों शिक्षकों के द्वारा किस तरह के कितने अवकाश लिए गए, साथ ही साथ भोजन नहीं बन रहा था, भोजन नहीं बनने पर क्या कार्रवाई की गई, आज शाम तक आख्या मांगी गई है, आख्या मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी .
ये भी पढ़ें: UPPSC के बाहर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी, अजय राय बोले- 'नाकामी छिपा रही योगी सरकार'