'पीएम मोदी की वजह से बच गए बांग्लादेश के हिन्दू' उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा
साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी समेत पूरा INDIA गठबंधन जो अल्पसंख्यक की चर्चा तो करता है लेकिन बंगलादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया.
!['पीएम मोदी की वजह से बच गए बांग्लादेश के हिन्दू' उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा Unnao MP Sakshi Maharaj big statement Bangladeshi Hindus were saved because of PM Modi 'पीएम मोदी की वजह से बच गए बांग्लादेश के हिन्दू' उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/4d192ba5d4dbb61a02748633f753b50d1718850477005899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP On Bangladesh: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई हिंसा पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से वहां के हिन्दुओं की जान बची. सांसद ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ बहुत ही चिंता का विषय है. वहां की घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं.
सांसद ने कहा कि अगर मैं एक शब्द ये कहूं कि तो बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी ने बचा लिया. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा छाती पीटने वाले चुप हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी समेत पूरा INDIA गठबंधन जो अल्पसंख्यक की चर्चा तो करता है लेकिन बंगलादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में आज तक इनका कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया. साक्षी महाराज ने कहा कि ये बात हिंदुस्तान की जनता को समझना चाहिए कि आखिरकार उनका पक्षधर उनकी रक्षा करने वाला कौन है.
'इनकी गुंडागर्दी...' ओम प्रकाश राजभर का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिया बड़ा दावा
बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बटा इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. संगठित रहने की आवश्यकता है और आज मोदी जी ने बांग्लादेश की हिंदुओं को बचाया. पश्चिम बंगाल मामले पर साक्षी महाराज ने कहा कि वहां की लड़ाई को लड़ रहे हैं तो जनता को ध्यान देने की आवश्यकता है.
बता दें शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आने के बाद बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों, मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद देश में उथल-पुथल मच गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)