Unnao: उन्नाव में महिला की हत्या की घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों ने गुंडाराज स्थापित कर रखा था. अपनी सरकार में ये प्रकरण तब सरकार के संज्ञान में आया जब सपा मुखिया अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. हम लोगों ने तत्काल उन लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. गिरफ्तारी हो चुकी, डेड बॉडी मिली है.


बृजेश पाठक ने कहा कि बहुत दुखी करने वाली घटना है. पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हम अंतिम पायदान तक लड़ाई लड़ेंगे, किसी को छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि इससे सपा का चेहरा उजागर हो गया है. इन्होंने कहा था कि नई सपा है, नई हवा है. मेरा कहना ये वही सपा है और पूरी तरह सफा है.


बृजेश पाठक ने कही ये बात


बृजेश पाठक ने आगे कहा कि जिस तरह गुंडे, माफिया, रेप और खनन के आरोपी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी को टिकट दिया सपा ने, यहां तक कि ददुआ के लड़के को भी टिकट अॉफर किया, ये उन्हीं के लोग घटनाएं को अंजाम दे रहे, इसमें सपा के लोगों का नाम सामने आ रहा. पुलिस के स्तर पर जो भी लापरवाही मिलेगी, उसपर कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं


UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग