UP News: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जा रहा है. उन्नाव (Unnao) में बुधवार को नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने चिट्ठी जारी की जिसमें लिखा गया है कि 20 रुपये टोकन लेकर जनता को तिरंगा (Tricolour) दिया जाएगा, चिट्ठी वायरल होने के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. मीडिया में खबर आने के बाद उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने संज्ञान लेते हुए ईओ नरेंद्र मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा है.
सीडीओ ने पूरे मामले में दी यह सफाई
पूरे मामले में सीडीओ ने कहा, 'मेरा यह कहना कि 29 जुलाई का शासनादेश है. इसका हवाला देते हुए इस तरह की धनराशि नगरपालिका गंगा की द्वारा फिक्स की गई है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक नागरिक का अभियान है. प्रत्येक व्यक्ति का अभियान है. मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्नाव के सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने घरों पर ना केवल झंडा लगाएंगे बल्कि अन्य तरह की गतिविधियां है उनमें भाग लेंगे. जो यह प्रकरण चल रहा है उसके संबंध में यह स्पष्ट करना जरूरी है कि टोकन धनराशि एक रुपए भी हो सकती है या निशुल्क भी हो सकती है. जो नागरिक इस तरह का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं उन्हें झंडा निशुल्क उपलब्ध कराने की यह जिम्मेदारी प्रशासन की है और हमने निशुल्क झंडा उपलब्ध कराया है.'
सीडीओ ने कहा कि संबंधित धनराशि नगर निकाय के खाते में या संबंधित ग्राम पंचायत के खाते में जमा होगी लेकिन देना अनिवार्य नहीं है जो नागरिक इस खर्च को वहन नहीं कर सकता है जो नागरिक टोकन न देना चाहे उन्हें भी ध्वज प्रदान किया जाएगा. सीडीओ ने कहा, ' पूरी गंभीरता से और पूरी विनम्रता से अनुरोध है कि किसी भी स्तर पर आपको किसी प्रकार की शिकायत मिलती है जनपद के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाएं.'
ये भी पढ़ें -