Unnao News: उन्नाव (Unnao) में गणेश मूर्ति का गंगा नदी में विसर्जन करने पहुंचे युवकों में से दो युवक सेल्फी लेने के दौरान गंगा में फिसलकर गहरे पानी मे डूब गए. दोस्तों को बचाने के चक्कर में 3 युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगे. देखते देखते 5 युवक गंगा में डूबने लगे. चीख पुकार सुनकर भीड़ दौड़ पड़ी. तैराकी करने वाले लोगों ने बचाव के लिए गंगा में छलांग लगा दी.
वहीं घाट पर मौजूद गोताखोर भी रेस्क्यू में जुट गए. एक घंटे की मशक्कत में सभी युवकों को बाहर निकाला गया और 2 की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की कानपुर हैलट अस्पताल में मौत हो गई. वहीं 2 युवकों को सकुशल बचा लिया गया है .
3 युवकों की हुई मौत
तीनों मृतक आपस मे दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे. एक ही गांव में 3 अर्थियां पहुंचते ही हर गली में मातम पसर गया. वहीं एसडीएम सदर और अन्य प्रशानिक अधिकारी मृतकों के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन दिया है. मृतकों के परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी.
दरअसल, उन्नाव के माखी गांव से बड़ी संख्या में युवक गंगा नदी में गाजे बाजे के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गंगा घाट पर गए थे. जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान लवलेश सिंह और प्रशांत गंगा नदी के साथ खुद की सेल्फी लेते हुए गहरे पानी मे डूबने लगे, दोस्तों को डूबते देख जय सिंह, शिवनरेश और विशाल दोस्तों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए. बचाने गए तीनों युवक भी डूबने लगे.
परिवार को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता
युवकों की चीख-पुकार सुनकर भीड़ मौके पर पहुंची और तैराकी जाने वाले युवक रेस्क्यू के लिए गंगा में उतरे और गोताखोर भी रेस्क्यू में शामिल हुए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया. हादसे में लवलेश और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई. विशाल की हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया. वहीं शिवनरेश और जयसिंह सकुशल बच गए. प्रत्यक्षदर्शी गोताखोर ने बताया कि युवक सेल्फी ले रहे थे, इस दौरान गंगा में फिसल कर गहरे पानी मे डूब गए .युवकों को बचाने में एक - एक कर 5 युवक डूब गए. मृतकों के परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह