Unnao News: उन्नाव में सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर अपहरण का आरोप, अब महिला का शव बरामद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
Unnao News: उन्नाव एक बार फिर चर्चा में है. सपा के नेता रहे दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर लड़की के अपहरण का आरोप है. गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ.
Unnao News: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव एक बार फिर चर्चा में है. बीते दो महीने से लापता महिला का शव गुरुवार को उन्नाव जिले के कबा खेड़ा क्षेत्र में दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ( late ex-minister Fateh Bahadur Singh) के आश्रम के पास खाली जमीन पर स्थित एक सेप्टिक टैंक में दफनाया मिला. 22 वर्षीय महिला के परिवार ने सपा सरकार में मंत्री रहे फतेह सिंह के बेटे राजोल सिंह (Rajol Singh) पर 8 दिसंबर, 2021 को कांशीराम चौकी स्थित घर से लापता होने के बाद अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था.
इससे पहले 24 जनवरी को लखनऊ में महिला की मां ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की गाड़ी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. ऐन चुनाव के वक्त सामने आए इस मामले से एक ओर जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं तो वहीं भाजपा (BJP) विपक्षी दल पर हमलावर है.
आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक इस मामले में क्या - क्या हुआ
- 8 दिसंबर को मामले में FIR दर्ज की गई थी.
- उन्नाव में पीड़िता की मां रीता देवी ने कहा कि दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह 50 दिन पहले मेरी बेटी को जबरदस्ती ले गए.
- मां ने कहा था कि एफआईआर दर्ज की गई लेकिन मेरी बेटी अभी भी उनके पास है.
- इसके बाद एएसपी उन्नाव ने कहा कि शशि शेखर सिंह ने कहा कि हमने 22 वर्षीय महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया है.
- ASP ने कहा था कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच के लिए दो टीमें भी गठित की गई हैं.
- जांच के दौरान 10 फरवरी को पुलिस ने लापता महिला का शव बरामद किया. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कथित तौर पर यह जमीन भी आरोपी की है.
- शव बरामदगी पर ASP ने कहा- 8 दिसंबर को FIR दर्ज की गई और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
- पुलिस ने जांच के बाद शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- सूरज सिंह ने पूछताछ के दौरान रजोल सिंह के साथ मिलकर युवती की हत्या कर उसे दफनाने की बात कबूलली.
- इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुदाई करवाई और जमीन से 7 फिट नीचे युवती का शव बरामद कर लिया.
- आरोपी राजोल सिंह के पिता द्वारा बनवाये गए दिव्यानंद आश्रम के बगल में खाली पड़ी जमीन से शव बरामद किया गया.
- 24 घंटे के बाद FIR में कोई बदलाव नहीं किया गया सलिए एक प्रभारी निरीक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है.
- एक अन्य आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना पर टिप्पणी की. डिप्टी सीएम ने इस मामले पर एक ट्वीट में कहा- 'अखिलेश यादव सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे.'
Mukhtar Ansari के चुनाव लड़ने के ऐलान पर सियासी घमासान, सुनिए BJP क्या बोली? UP Election 2022