उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने IAS व सीडीओ उन्नाव दिव्यांशु पटेल की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डीएम को सीडीओ की सुरक्षा में 2 गनर की तैनाती को पत्र लिखा है. वहीं सांसद ने सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है.


सांसद ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. आपको बता दें की 9 सितम्बर को एआईएमएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्नाव सीडीओ को मंच से धमकी दी थी. सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बाराबंकी में रहते हुए एक अवैध कब्जाकर बनाए गए धार्मिक स्थल को हटवाया था, जिसके बाद से सीडीओ लगातार एक वर्ग विशेष के टारगेट रहते हैं.


आईएएस उन्नाव में तैनात हैं


वहीं इसको लेकर 9 सितंबर को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आईएएस को मंच से धमकी दी थी. वर्तमान में आईएएस व सीडीओ दिव्यांशु पटेल उन्नाव में तैनात हैं. यहां बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आईएएस दिव्यांशु पटेल की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डीएम को सीडीओ की सुरक्षा में 2 गनर की तैनाती को पत्र लिखा है. वहीं सांसद ने सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की बात कही.


असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की साक्षी महाराज ने मांग की


वहीं सांसद ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा की एक अधिकारी को धमकी देगा.  अधिकारी अच्छा काम करें तो सीडीओ को ओवैशी धमकी देगा. अपने भाषण में नेता को दे, पार्टी को दे तो समझ में आता है. मैं डीएम से आग्रह करूंगा कि इनकी सुरक्षा की चिंता करें.


यह भी पढ़ें.


ममता बनर्जी से मिले बाबुल सुप्रियो, कहा- सीएम ने मुझे दिल से काम करने और गाने को कहा