Unnao News: जमीनी विवाद में युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया शव, हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध
Unnao Police: एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम उनवा में सलमान नाम के व्यक्ति द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है कि उसके पिता की हत्या नीलेश और शिवबोधन द्वारा करवाई गई है.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) के उनवां गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. आरोप है कि जमीन के विवाद में युवक की हत्या के बाद हत्यारों ने शव को पेड़ से लटका दिया. वहीं घटना की सूचना 2 समुदायों से मामला जुड़ा होने की जानकारी पर सीओ सफीपुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचा. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है. वहीं पुलिस गांव के हालातों पर नजर बनाए हुए है.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भतीजे ने जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. वहीं एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम उनवा में सलमान नाम के व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उसके पिता की हत्या नीलेश और शिवबोधन द्वारा करवाई गई है, जिसकी हत्या का कारण जमीन की खरीद फरोख्त का बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव का रहने वाला राजू जमीन का काम करता था. बताया जा रहा है कि राजू और उसके दो साथियों ने कुछ दिन पहले एक जमीन का बैनामा कराया था. जमीन मालिक ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर बैनामा कराए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी. वहीं बताया जा रहा है कि कुछ लोग राजू को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. राजू के काफी देर घर ना लौटने पर परिजनों ने तलाश की. खोजबीन के दौरान राजू का शव पेड़ से लटकता मिला.
शव पेड़ से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए. वहीं हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम उनवा में सलमान नाम के व्यक्ति द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है कि उसके पिता की हत्या नीलेश और शिवबोधन द्वारा करवाई गई है. हत्या का कारण जमीन की खरीद फरोख्त बताई जा रही है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-