Unnao News: उन्नाव (Unnao) में सपा नेता और गैंगस्टर के आरोपी सुरेश पाल के करोड़ों रुपए के प्लॉट को कुर्क किया गया है. एसडीएम सदर अंकित शुक्ला, सीओ सिटी आशुतोष कुमार की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है. भारी संख्या में फोर्स की मौजूदगी में गैंगस्टर और भू माफिया सुरेश पाल के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई डुगडुगी बजाकर की गई. सपा नेता के 230 वर्ग मीटर के प्लॉट और एक मोटरसाइकिल को कुर्क किया गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सपा नेता सुरेश पाल बांगरमऊ विधानसभा सभा से सपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ चुके हैं. जिला मजिस्ट्रेट अपूर्वा दुबे के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की सुरेश पाल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति में एक प्लॉट जिसका वर्तमान में सर्किल रेट एक करोड़ 10 लाख 40 हजार है. सीओ सिटी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.
उन्नाव में गैंगस्टर के आरोपी भूमाफिया सुरेश पाल पर प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसा है. गैंगस्टर के बाद अब कुर्की की कार्रवाई की गई है. बता दें कि बीते दिनों गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सपा नेता सुरेश पाल और उसके साथियों पर धमकाने, जबरन जमीन में कब्जा करने और अपने नाम लिखवाने का आरोप लगाया था, मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बीते दिनों आरोपी सपा नेता पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब कुर्की की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी
प्लॉट को कुर्क किया गया
गैंगस्टर सपा नेता सुरेश पाल की 1 करोड़ 10 लाख 80 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है. सपा नेता के जिस प्लॉट को कुर्क किया गया है वो 230 वर्ग मीटर का है. इस दौरान गेट को सील भी किया गया. वहीं एक बाइक को भी कुर्क किया गया. गैंगस्टर भूमाफिया सुरेश पाल पर आरोप है कि उसने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अवैध तरीके से गैंग बनाकर गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बेचकर अपराध में आर्थिक लाभ प्राप्त किया.
बता दें कि सपा नेता सुरेश पाल का आपराधिक इतिहास लम्बा है, सुरेश पाल पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में 22 मुकदमे दर्ज हैं. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सुरेश पाल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति में एक प्लॉट कुर्क किया गया है जिसका वर्तमान में सर्किल रेट एक करोड़ 10 लाख 40 हजार है. सीओ सिटी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा