Unnao News: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार, DM ने 48 घंटों में मदद का दिया आश्वासन
UP News: यूपी के उन्नाव में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों ने सीएम से मदद की गुहार लगाई है जिसके बाद डीएम ने 48 घंटों में मदद का आश्वासन दिया है.
![Unnao News: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार, DM ने 48 घंटों में मदद का दिया आश्वासन Unnao news Children orphaned by Corona requested CM for help now DM assured help ANN Unnao News: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार, DM ने 48 घंटों में मदद का दिया आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/ee1d1095ea7c0348eb1d5a99b9c728981661174595624448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एसडीएम बीघापुर के चालक की फरवरी 2021 में कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी. वहीं पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी थी. अब अनाथ बच्चों ने कलेक्ट्रेट के बाबू पर फ़ाइल रोकने का आरोप लगाते हुए रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. बच्चों ने वीडियो वायरल कर सीएम से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद डीएम ने बच्चों को कार्यालय बुलाकर बातचीत की. डीएम ने 48 घंटे में सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है. इसी के साथ जांच कराकर दोषी बाबू और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शहर के आवास विकास कालोनी निवासी आशीष मिश्र एसडीएम बीघापुर के कार्यालय में चालक के पद पर कार्यरत थे. फरवरी 2021 में कोविड संक्रमण से निधन हो गया था. जबकि पत्नी निशा का लगभग पांच वर्ष पहले निधन हो चुका था. मां की मौत के बाद पिता ही अपने दोनों बच्चे विराट मिश्र 11 वर्ष और परी 7 वर्ष की देखरेख कर रहे थे. पिता का देहांत होने के बाद दोनों भाई-बहन की परवरिश उनके नाना रमाकांत द्विवेदी कानपुर में कर रहे हैं.
जल्द ही मिलेगा सरकारी लाभ
विराट और परी ने दो दिन पहले सीएम को ट्वीट कर अपने पिता की बकाया पेंशन और अन्य देयों का भुगतान न करने वाले अरुण पांडेय पर आरोप लागया. जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए 48 घंटे में सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है. इसी के साथ उन्नाव डीएम ने कहा कि बच्चों को कार्यालय बुलाकर बातचीत की गई है. जल्द ही उन्हें सरकारी लाभ दिया जाएगा और दोषी बाबू और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:-
Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)