Unnao News: फसल को मवेशियों से बचाने के लिए कर रहा था खेत की रखवाली, ठंड लगने से किसान की हुई मौत
Unnao Police: एसडीएम सदर नूपुर गोयल ने बताया कि किसान की मौत शीतलहर की वजह से हुई हो या टीबी की वजह से हुई हो. दोनों ही वजह से यह दुखद है. वहीं परिजनों का कहना है कि मौत सर्दी लगने से हुई है.

Unnao News: उन्नाव (Unnao) में फसल की रखवाली करने गए एक किसान की देर रात खेत में बने मचान पर ठंड के चलते मौत हो गई. दरअसल, किसान अपने खेत में खड़ी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत गया था. परिजनों का कहना है कि मौत सर्दी लगने से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
उन्नाव की ग्राम पंचायत देवाराकलां के लालताखेड़ा मजरे का रहने वाला 52 वर्षीय नन्हा लोधी रात को अपने खेत में फसल की रखवाली करने गया था, जहां अचानक उसकी मौत हो गई. किसान के परिजनों ने सर्दी लगने से मौत का कारण बताते हुए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद जिम्मेदार सर्दी से मौत होने के मामले को दबाने और मौत की वजह टीबी को बताने में जुट गए थे.
भीषण सर्दी के बाद हुई मौत
उन्नाव तहसील के देवारा कलां पंचायत के लालता खेड़ा माजरा के रहने वाले नन्हे की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा खेती थी, जिसके कारण भीषण सर्दी में भी आधी रात के समय वह अपनी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए अपने खेत गया था. इसी के साथ ठंड लगने से किसान की मौत हो गई है. वहीं जब इसकी सूचना अधिकारियों को लगी, तो वो इस मौत का जिम्मेदार टी.बी को बता रहे हैं.
वहीं इस मामले में एसडीएम सदर नूपुर गोयल ने बताया कि किसान की मौत शीतलहर की वजह से हुई हो या टीबी की वजह से हुई हो. दोनों ही वजह से यह दुखद है. इसके चलते किसान के परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत चार लाख का मुआवजा और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के अंतर्गत एक लाख रुपये और परिवारिक लाभ का पैसा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

