Unnao News: पूर्व मंत्री के बेटे ने असलहों से लैस होकर ग्राम प्रधान और परिजनों को जमकर पीटा, महिला समेत चार घायल
Unnao Police: पुरवा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा, गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में पूर्व मंत्री के बेटे और उसके लोगों ने असलहों से लैस होकर के साथ ग्राम प्रधान और परिजनों को जमकर पीटा. मारपीट में एक महिला और 3 पुरूष घायल हुए हैं. इसके अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर दी. दबंग ने पुलिस की मौजूदगी में एक पक्का निर्माण ढहाया. पुलिस की मौजूदगी में असलहों के दम पर पक्का निर्माण गिराने का आरोप लगा है. पूर्व मंत्री के बेटे की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पीड़ित पक्ष ने वायरल कर दिया है. पुलिस कर्मियों पर भी पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.
एसपी ने संज्ञान लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराकर लाइसेंस धारकों को चिन्हित कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण कार्रवाई की बात कही है. पुरवा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा , गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पुरवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगतखेड़ा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार दुबे की गांव के बाहर एक पुश्तैनी जमीन है, जिस पर पक्का निर्माण कराकर ग्राम प्रधान रहते हैं. इसी जमीन के टुकड़े के बगल में कल्याण सिंह की यूपी सरकार में मंत्री रहे गंगाबक्श सिंह के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह की जमीन है. पूर्व मंत्री का बेटा ग्राम प्रधान की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है. जिसको लेकर सोमवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.पूर्व मंत्री के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह असलहों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ 3 वाहनों से मौके पर पहुंचे.
पूर्व मंत्री के बेटे पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि उसने अपने गुर्गों की मदद से पक्का निर्माण ढहा दिया और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. ग्राम प्रधान का आरोप है विरोध करने पूर्व मंत्री के बेटे ने लाईसेंसी असलहों से लैस होकर मारपीट की और कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. महिलाओं से भी मारपीट की गई. मारपीट में ग्राम प्रधान के भतीजे रामजी को गंभीर चोटें आईं है. वायरल वीडियो में पप्पू सिंह दिख भी रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने नजर आए.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
सीओ विक्रमजीत ने बताया कि मंगतखेड़ा में दोनों पक्षों की जमीन है. दोनों पक्ष इकठ्ठा होकर आपस में मारपीट करने लगे. इस मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग घायल हैं और दूसरे पक्ष से 1 लोग घायल है. हाथ में अगर लाइसेंसी असलहा लिए हुए हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर मंगत खेड़ा पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे थे. पुलिस कर्मियों पर लगाए जा रहे आरोप गलत है.
यह भी पढ़ें:-