Unnao News: उन्नाव में मानसून की पहली बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. बारिश की वजह से जहां शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं, तो वहीं शहर के प्रमुख स्थानों में जलभराव हो गया है. डीएम आवास हो या एसपी ऑफिस हर जगह पानी ही भरा दिख रहा है. वहीं बारिश ने नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी है. हालांकि बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है . वहीं स्थानीय लोग जलमग्न होने की वजह से परेशान हैं .
मूसलाधार बारिश ने खोली सारी पोल
उन्नाव में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन और पालिका के दावों की पोल खोल दी है. बारिश की वजह से कई सड़कें टापू में तब्दील हो गई . पहली बारिश से शहर जलमग्न हो गया. बारिश ने जिले के वीवीआइपी और लाइफलाइन कहे जाने वाले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. बारिश से कई इलाकों में घुटने से ऊपर तक पानी भरा रहा. वहीं जिले के डीएम के आवास को जाने वाली सड़क हो या एसपी ऑफिस जाने वाली सड़क, हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
बारिश के कारण पूरा उन्नाव जलमग्न हुआ
बारिश ने जहां एक तरफ नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी तो वहीं जिला प्रशासन के दावों की भी कलई खुलकर सामने आ गई. स्थानीय निवासी अरविंद मिश्रा ने बताया की बारिश की वजह से बहुत परेशानी है, बारिश के कारण पूरा उन्नाव जलमग्न हो गया है, हर तरफ पानी ही पानी भरा है, आने जाने में लोगों को तकलीफ हो रही है. वहीं शिवम ने कहा की बारिश में जलभराव की वजह नगर पालिका की लापरवाही है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: यूपी में एक बार फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, बेसिक शिक्षा विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला