Unnao News: कोरोना से लड़ने को लेकर कितना तैयार है उन्नाव? चार अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल
Corona Update: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बांगरमऊ सीएचसी में जिला नोडल अधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट वेंटिलेटर, दवा और बेड का निरीक्षण किया गया. साथ ही सीएमओ भी मौजूद रहे.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में कोरोना की तैयारी को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया. उन्नाव के चार अस्पतालों बांगरमऊ सीएचसी, बिछिया सीएचसी, औरास सीएचसी और मौरावां सीएचसी में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सीएमओ के साथ-साथ कोविड के नोडल डॉक्टर नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बांगरमऊ सीएचसी में जिला नोडल अधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट वेंटिलेटर, दवा और बेड का निरीक्षण किया गया.
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ नगर में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य में कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार का हाई अलर्ट जारी हो गया है. सरकार के अलर्ट जारी होने के बाद अस्पताल व्यवस्था को लेकर जिला पर्यवेक्षक अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह द्वारा बांगरमऊ के सीएचसी पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई, दवा आदि सहित सभी तरह से बीमारी से निपटने की तैयारी का निरीक्षण किया.
सीएमओ ने सभी इंतजामों का किया निरीक्षण
इसके अलावा सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बिछिया सीएचसी में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, दवा सप्लाई और बेड के इंतेजाम देखे. मेडिकल स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा और कहा कि अगर किसी तरह कोई मरीज मिलता है तो उसका तत्कालीन इलाज किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के खतरे को देखते सरकार ने तय किया है कि 27 दिसंबर को पूरे देश में कोविड- फैसिलिटी L1, L2 सभी जगह मॉडल आयोजन किया जाए.
बिछिया, औरास, बांगरमऊ, सरस्वती मेडिकल कॉलेज में हमारा मॉक ड्रिल हो रहा है. इस मॉक ड्रिल में पिछले मॉकड्रिल के मुकाबले कोई मरीज भर्ती नहीं किया जा रहा बस इक्विपमेंट है जैसे ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं का स्टॉक है यह सब देखा जा रहा है कि क्रियाशील है या नहीं. अन्य जो सामान है उनको भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-