Unnao News: उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट करता है लोगों को आकर्षित, अब निराला उद्यान की भी बदलेगी तस्वीर, जल्द होगा सौंदर्यीकरण
UP News: यूपी के उन्नाव में मशहूर निराला उद्यान की तस्वीर बदलने वाली है, जिसके लिए शासन से बजट पास हो गया है और सुंदरीकरण का कार्य जल्द ही शुरु होगा.
Unnao News: उन्नाव के सुंदरीकरण का काम जोरों पर चल रहा है. एक तरह जहां निराला पार्क के पास सरदार पटेल द्वार बनाया गया है तो वहीं आई लव उन्नाव लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसी के साथ अब मशहूर निराला उद्यान का भी कायाकल्प होने वाला है, जिसके लिए शासन से बजट पास हो गया है. वहीं डीएम ने पूरे कार्य की योजना तैयार कर रखी है. डीएम रवींद्र कुमार का कहना है कि निराला उद्यान जो हमारे शहर की शान है, उसमें लगभग 1 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे उसके सुंदरीकरण का कार्य करवाया जाएगा.
जल्द ही निराला उद्यान का होगा सुंदरीकरण
उन्नाव में आई लव उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट लोगों को सेल्फी खींचने के लिए आकर्षित कर रहा है, तो वहीं अब निराला उद्यान को भी सुंदर बनाया जा रहा है. जिसके लिए शासन से 1 करोड़ रुपये की राशि प्रशासन को मिली है. निराला उद्यान के सौन्दर्यकरण के लिए डीएम ने रूपरेखा तैयार कर ली है. बजट आने के बाद जहां पाथ वे का सौन्दर्यकरण होगा तो वहीं फाउंटेन का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा. जिला प्रशासन शहर की शान निराला उद्यान को अब एक नया रूप देने जा रहा है.
उन्नाव सेल्फी प्वाइंट करता है लोगों को आकर्षित
डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की शहर के सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही की जा रही है. आई लव उन्नाव सेल्फी प्वाइंट भी बहुत सुंदर बनाया गया है, जिसमें लोग फोटो खिंचवाते हैं. वहां पर फाउंटेन भी बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा निराला उद्यान जो हमारे शहर की शान हैं उसको लेकर भी लगभग 1 करोड़ रूपए का राशि मिली है. जल्द ही पाथवे का सुंदरीकरण और फाउंटेन का काम भी पूरा हो जाएगा और निराला उद्यान को और सुंदर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-