Unnao News: केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं उन्नाव के कई क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन के पूरी तरह से मुस्तैद होने के बावजूद शुक्रवार को गंगाघाट के डीबीएस ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वाले अभ्यर्थियों ने अपना गुस्सा आगजनी करके जाहिर किया.
स्टेडियम और रेलवे लाइन के बीच खड़ी गाड़ियों में लगाई आग
सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा युवाओं ने स्टेडियम और रेलवे लाइन के बीच खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. आग लगाकर सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इन अभ्यर्थियों ने इस अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की. बता दें कि उन्नाव में अचलगंज, उन्नाव सदर, बीघापुर क्षेत्र में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. गंगाघाट क्षेत्र से उन्नाव आ रहे छात्रों को पुलिस-प्रशासन ने अकरमपुर के पास रोक लिया. सीओ सिटी आशुतोष कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने काफी देर उन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया.
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
अचलगंज में छात्रों ने बाइक रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया. जबकि बीघापुर से उन्नाव आ रहे छात्रों को पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेडिंग करके रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान सदर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह छात्रों को समझाते हुए नजर आए. उन्नाव में प्रदर्शनकारी छात्र इसे वापस लेने की मांग करते रहे और केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाते रहे. वहीं सफीपुर तहसील क्षेत्र में युवाओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की.
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की शुक्रवार को सूचना मिली कि कुछ युवा उन्नाव की तरफ आ रहे हैं, हम लोग वहां पर गए और उन्हें समझाया. सीओ सिटी ने बताया की अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट सब लोग वहां पहुंचे, हम लोगों ने उन बच्चों को बताया कि इस तरह से प्रदर्शन न करें. साथ ही उनके भविष्य को लेकर समझाया गया जिसके बाद वो मान गए और शांतिपूर्ण तरीके से वापस चले गए.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध के बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा