Unnao News: अफसरों की लापरवाही से PWD विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, गेस्ट हाउस तक बना डाला
UP News: उन्नाव में लोक निर्माण विभाग के अफसरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां शुक्लागंज में अधिकारियों की लापरवाही के चलते दस बीघे जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लोक निर्माण विभाग के अफसरों की लापरवाही से शुक्लागंज में विभागीय दस बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हो गए. यहां तक की विभागीय जिम्मेदार सोते रहे और कब्जेदारों ने गेस्ट हाउस व नर्सरी तक बना डाला. वहीं जमीन पर अवैध रूप से कुछ अन्य लोगों ने कब्जा भी कर रखा है.
दरअसल 29 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीयखंड एक्सईएन को पत्र भेजा था. इसमें शुक्लागंज में विभागीय जमीन की जानकारी मांगी थी. अध्यक्ष को जानकारी में बताया गया था कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर तेजी से अवैध कब्जे हो रहे हैं. इसके बाद एक्सईएन हरदयाल अहरिवार ने जमीन चिन्हांकन के लिए एक टीम बनाई और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी थी.
लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा
फिलहाल अब इस टीम ने अब जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार शुक्लागंज में विभाग की लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की रिपोर्ट के अनुसार, विभागीय जमीन पर ही शहनाई गेस्ट हाउस और अस्थायी नर्सरी बनी मिली है. विभागीय भूमि पर सरकारी पंचायत और 10 प्रतिशत पर आंशिक आबादी का कब्जा मिला है.
जमीन कब्जाकर लोगों ने बनाए घर
वहीं विभागीय जमीन के तीन नंबरों में एक पर आजाद नगर की आबादी बसी है. दो नंबरों पर आजाद बाजार भी लगती है. दो नंबरों पर प्राकृतिक जलबहाव क्षेत्र भी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग की जमीन की कुल मालकियत लगभग 6.50 करोड़ की है. इसके आलावा गाटा संख्या 183 पर रमेश भारतीय, वीरेंद्र शुक्ला, सुनील, सुनीता वर्मा, अनीता वर्मा, विनोद वर्मा व सुभाष बाजपेयी और 184 घ पर अस्थायी कब्जा नर्सरी का है.
यह भी पढ़ेंः
Atiq Ahmed Sons: अतीक अहमद की बहन के मकान मालिक ने किया दोनों बेटों को घर में रखने से इनकार, अब यहां मिली शरण