Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामले में दो युवकों ने एक महिला पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करते हुए उसे घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार एक महिला ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से भी इलाज में देरी के चलते घायल महिला को काफी देर दर्द से तड़पना पड़ा.


पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी घटना शुक्लगंज के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा निवासी एक महिला ने पास के मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं जब पुलिस ने घायल महिला को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, तो वहां परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने देरी से इलाज किया इस दौरान घायल महिला काफी देर तक अस्पताल में तड़पती रही.


महिला पर चाकू से हमला


पुलिस जानकारी के अनुसार गगनी खेड़ा निवासी राजकुमार निषाद की पत्नी नन्हकी ने बताया कि वह शाम को लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर बच्चों के प्रोजेक्ट का सामान लेने के लिए ऋषि नगर केबिन होते हुए शुक्लागंज जा रही थी. तभी पास के मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.


आरोपियों को तलाश रही पुलिस


मामले की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां पर परिजनों का आरोप है कि घायल महिला काफी देर तक अस्पताल में दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस के आने के बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. वहीं क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चाकूबाजी की घटना की तहरीर मिली है, जांच पड़ताल कर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2.84 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क