Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके मे सनसनी फ़ैल गई. बताया जा रहा है कि 4 इंच जमीन के लिए सोमवार की सुबह दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट पर आ गए और छोटे भाई ने बड़े भाई को फावड़ा से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गांव में भारी पुलिस पर तैनात कर दी गई है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


भाई की हत्या सनसनीखेज मामला उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के प्रताप खेड़ा गांव से सामने आया है. जहां सोमवार की सुबह चार इंच जमीन के लिए दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर फावड़े से उसे लहू- लुहान कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना की जानकारी होते ही औरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
घटना के बाबत सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि 2 भाइयों में घर की हिस्सेदारी को लेकर विवाद था, जिसमें एक भाई गुरुचरण है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के मुताबिक रामकिशोर ने गुरु चरण की हत्या कर दी, रामकिशोर का कहना है कि इन्होंने मेरे हिस्से की जमीन में मिट्टी डालकर मेल बांधने का प्रयास किया और जो बंटवारे का मेला था वह डालने को लेकर इन दोनों में आपस में झगड़ा हुआ. हत्या के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बंक पर लगाम, आयरिस स्कैनिंग मशीन से लगेगी हाजिरी